आरा, दिसम्बर 18 -- बड़हरा, संवाद सूत्र। भोजपुर के सिन्हा थाने की पुलिस ने चोरी के एक वाहन के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित संजय सिंह के पुत्र कृष्णा सिंह उर्फ करिया व नथमलपुर गांव निवासी वीरेंद्र सिंह के पुत्र भानुप्रताप सिंह है । पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई, जिसमें दोनों आरोपियों को चोरी के वाहन के साथ पकड़ा गया। पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है और दोनों से पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद चोरी से जुड़े अन्य मामलों का भी खुलासा हो सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...