मोतिहारी, जनवरी 9 -- बंजरिया एसं। बंजरिया पुलिस ने गुरुवार को चोरी की बाइक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी वाहन जांच के दौरान की गई है। आरोपी चैलाहा के तरफ से आ रहा था। आरोपी रघुनाथ पुर थाना क्षेत्र के पिपरा का सचिन कुमार ( 23 )और दिघवारा थाना के कनकपुर का कमलेश कुमार (21 )है। वाहन जांच देख आरोपी बाइक घुमा कर वापस भाग रहा था जिसे पुलिस ने आरोपी को दौड़ाकर पकड़ लिया । गिरफ्तारी बंजरिया पुअनि बैलिस्टर यादव ने की है । बंजरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि गुरुवार को पुलिस द्वारा सिंघिया गुमटी के पास वाहन जांच किया जा रहा था जिसमें आरोपी को वाहन चोरी कर गलत नंबर प्लेट लगा कर चोरी कर जा रहा था । आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है जबकि वाहन जब्त कर ली गई है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...