पलामू, जून 2 -- पाटन, प्रतिनिधि। अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोहों के तीन सदस्यों को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चोरी का वाहन भी आरोपियों के कब्जे से जब्त किया गया है। इसके अलावा वाहन चोरी के दौरान रेकी में प्रयुक्त एक कार भी पुलिस ने जब्त किया है। आरोपियों में दो पलामू के जबकि एक रांची का निवासी है। पाटन के थाना प्रभारी लालजी कुमार ने कि केल्हार गांव के राजेंद्र सिंह का पिकअप वैन की चोरी 26-27 मई की रात में हुई थी। एसपी ने इसके लिए विशेष पुलिस टीम गठित करते हुए अनुसंधान की जिम्मेवारी सौंपी। सीसीटीवी फुटेज के सहारे मनातू थाना के चक गांव निवासी सह वर्तमान में रांची के पंडरा ओपी के पंचशील नगर निवासी मुकेश प्रसाद जायसवाल, छतरपुर शहर के निवासी रंजीत प्रसाद तथा रांची के चान्हो थाना के रामदगा निवासी विजय मुंडा को गिरफ्तार किया गया है। कार, मुके...