गोड्डा, अगस्त 1 -- मेहरमा। गुरुवार को मेहरमा पुलिस ने तकनीकी शाखा के सहयोग से चोरी गई मोबाइल के साथ घटना में शामिल चोर को पड़कर न्यायिक हिरासत में गोड्डा भेज दिया। उसकी पहचान आशीष कुमार (25 वर्ष), पिता कमलेश महतो, वर्तमान पता ग्राम सिंघाड़ी, थाना मेहरमा, जिला गोड्डा (झारखंड) के रूप में हुई।जिसका स्थाई पता योगिया तालाब, थाना पीरपैंती, जिला भागलपुर (बिहार) है। इस बाबत थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में मोबाइल चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए इसमें तकनीकी शाखा का सहयोग लेकर मोबाइल बरामद किया गया। जिसके बाद स्थानीय बाजार स्थित उस दुकान पर की गई छापेमारी में दुकान के संचालक आशीष से आवश्यक पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार किया तथा कांड में चोरी गई मोबाइल उसके द्वारा खरीद बिक्री की गई है, यह माना। उसने कांड में शामिल अन्य...