बेगुसराय, दिसम्बर 4 -- बरौनी। जीआरपी ने नियमित गश्ती के दौरान गुरुवार को बरौनी जंक्शन से चोरी के चार मोबाइल के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पकड़ाए आरोपितों की पहचान मधुबनी निवासी मनीष कुमार व शोकहारा निवासी अमित कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि मनीष के विरुद्ध रेल थाना खगड़िया, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर व हाजीपुर में कुल पांच मामले पूर्व से दर्ज है। वहीं, अमित कुमार के विरुद्ध भी रेल थाना बरौनी में पूर्व से दो मामले दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...