उन्नाव, नवम्बर 4 -- सोनिक। दही थाना क्षेत्र में मंगलवार को निर्माणधीन गंगा एक्सप्रेस-वे के ओवरब्रिज पुरवा मोड़ ओरहर गांव के पास पुलिस ने तीन युवक को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान पुरवा कोतवाली के नईमपुर गांव के रहने वाले सूरज रावत पुत्र कन्हई, दूसरा आरोपित राहुल उर्फ गोलू पुत्र बउवा निवासी जालिमखेड़ा थाना अजगैन और तीसरे आरोपित गोविंद पुत्र रामस्वरूप निवासी हिम्मतगढ़ थाना सोहरामऊ के रूप में हुई हैं। जामा तलाशी में एक चोरी का मोबाइल जिसकी कीमत लगभग 25 हजार रुपये बताई जा रही और 150 रुपये बरामद किए। पुलिस ने विधि कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपित को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है। यहां कोर्ट के आदेश पर उन्हें जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...