भागलपुर, नवम्बर 24 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। जोगसर थाना पुलिस ने चोरी गयी मोबाइल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित तिलकामांझी थाना क्षेत्र के जेल रोड निवासी करुणाकर ठाकुर के पुत्र संजय ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी मिली है कि पिछले दिनों आदमपुर से एक डिलिवरी ब्वॉय की मोबाइल चोरी हो गयी थी। जिसकी प्राथमिकी 22 नवंबर को दर्ज करायी गयी थी। मोबाइल चोरी के समय सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित की पहचान के बाद आरोपित के घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपित के पास से ही चोरी गयी मोबाइल भी मौके से ही बरामद कर लिया। गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...