मुजफ्फरपुर, अप्रैल 28 -- मीनापुर। चौक के समीप दुकानों में लगातार हो रही चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सोमवार की सुबह तीन चोरों को हिरासत में लिया है। इसमें चाको छपड़ा के राजू महतो, हरका यशवंत के कृष्ण कुमार और मीनापुर गांव के कुमोद कुमार शामिल है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने चोरी का एक मोटर बरामद किया है। पुलिस ने पूर्व सरपंच शशिशंकर शाही के बयान पर केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...