गाजीपुर, अप्रैल 24 -- बारा। गहमर पुलिस ने चोरी के मोटर पंप के साथ एक शातिर को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही एक किशोर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार पाठक ने बताया कि बिहार बार्डर पर चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त अखिलेश यादव व एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। उनके पास से एक मोटर पम्प मोटर बरामद किया गया जो चोरी का था। कोतवाल अशेष नाथ सिंह ने बताया कि दोनों का चालान कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...