लखीमपुरखीरी, जुलाई 21 -- फरधान पुलिस ने एक चोरी की घटना का खुलासा करते हुए चोरी के माल सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। 16 जुलाई को ग्राम रौसा थाना फरधान निवासी कुलदीप राज यहां चोरी हुई थी। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने आरोपी रफीक उर्फ गोटी निवासी ग्राम बेलवा थाना फरधान जनपद खीरी को भुलभुलिया मोड़ पुलिया से कुछ दूर गन्ने के खेत से चोरी की गयी बैट्री सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार घटना में संलिप्त दो अन्य कल्लू उर्फ अब्दुल रहमान निवासी ग्राम बेलवा थाना फरधान व मुहीब निवासी ग्राम कोढैय्या अभी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...