पीलीभीत, जुलाई 29 -- माधोटांडा। संवाददाता चोरी के माल सहित एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने जुर्म भी कबूल कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा है। बीते करीब 15 दिन पहले गांव जमुनिया में एक महिला के घर पर चोरी की घटना हुई थी। मामले पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी। रात पुलिस ने मथना के पास एक युवक को गिरफ्तार किया जो संदिग्ध था। पुलिस उसको थाने लाई और पूछताछ की। एसओ अशोक पाल ने बताया कि युवक के पास से चोरी किए गए पांच मोबाइल फोन, एक टैबलेट, तीन पायल, गले की चैन, एक अंगूठी चांदी की बरामद की गई है। आरोपी पर कई अन्य मुकदमा भी दर्ज है। उसे जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...