अलीगढ़, सितम्बर 1 -- हरदुआगंज, संवाददाता। थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना में वांछित चल रहे दो लुटेरों को पुलिस ने लूट के सामान समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना क्षेत्र के कासिमपुर रोड से शेरगढ़ जाने वाले रास्ते पर 18 अगस्त 2025 को समय करीब साढ़े बारह बजे बाइकसवार लुटेरों ने शेरगढ़ निवासी एक महिला कुसुमा देवी पत्नी से उस समय उसके कानों के कुंडल लूट लिए थे जब वह स्कूल से अपने बच्चों को लेकर अपने घर जा रही थी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। तभी से पुलिस लूट के खुलासे में जुटी थी। विवेचनात्मक कार्यवाही एवं सर्विलांस टीम के सहयोग एवं विभिन्न माध्यमों के सूचना संकलन, सीसीटीवी फुटेज इत्यादि एवं अन्य साक्ष्य के आधार पर अभियुक्तगण पवन कुमार आदि तीन लोगों के नाम प्रकाश में आये थे। तभी से पुलिस इनकी गिरफ्तारी में जुटी थी। वांछ...