सोनभद्र, दिसम्बर 23 -- सिंगरौली,हिंदुस्तान संवाद। एनसीएल कॉलोनी सिंगरौली में हुई चोरी की घटना का मोरवा पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर खुलासा किया है। एक विधिविरुद्ध किशोर को अभिरक्षा में लिया गया है। पुलिस ने चोरी गए सोने-चांदी के आभूषण एवं नकद राशि सहित लगभग 5 लाख रुपये का सामान बरामद किया है।सुनील कुमार तिवारी (उम्र 40 वर्ष), निवासी एनसीएल कॉलोनी ने 22 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात व्यक्ति ने दिन में उनके क्वार्टर का ताला तोड़कर अंदर रखे सोने-चांदी के जेवरात एवं 3000 रुपये नकद चोरी कर लिए। थाना प्रभारी मोरवा निरीक्षक यू पी सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम ने घटनास्थल एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया तथा संदिग्धों की तलाश की गई और एक किशोर को पकड़ा। पूछताछ में उसने चोरी की घटना स्वीकार की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...