रुद्रपुर, अगस्त 9 -- किच्छा, संवाददाता। पुलभट्टा पुलिस ने होटल में चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति को चोरी के माल समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलभट्टा अंतर्गत होटल सादात चिकन एंड बेज बिरयानी के मालिक नदीम मियां पुत्र इकबाल हुसैन ग्राम दरऊ ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि बीते 17 जुलाई को चोरों ने होटल के ताले तोड़ कर दो बड़ी बैटरी, इनवर्टर, एक गैस सिलेंडर व आठ हजार रुपये की नकदी आदि चुरा ली। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था। बीते शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी मारूफ पुत्र शरीफ अहमद निवासी सिरोलीकलां वार्ड 19 को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया। जबकि आरोपी का साथी आमिर पुत्र जलील अहमद निवासी मस्तान मोहल्ला रिच्छा थाना देवरनिया वर्तमान मे बरेली जेल में बंद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...