श्रावस्ती, जून 29 -- श्रावस्ती। पुलिस ने चोरी का माल बरामद करते हुए चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के रहमतूगांव निवासी राम दयाल पुत्र दरबारी लाल ने शुक्रवार को पुलिस को तहरीर देकर चोरी का मामला दर्ज कराया था। जिसमें उसने पुलिस को बताया था कि उसके घर से सोने चांदी के जेवर, नकदी समेत सामान की चोरी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोर की तलाश शुरू की। शनिवार शाम को गिरंट थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी में शामिल अरमान पुत्र सलीम निवासी बेगमपुर को मुखबिर की सूचना पर रहमतूगांव से शंकरपुर मार्ग पर स्थित मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से सफेद धातु की दो जोड़ी पायल, सफेद धातु की चैन, सफेद धातु की तीन अदद बिछुआ, 1250 रुपये नकद व एक टार्च बरामद कर जब्त किया। आरोपी को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्...