लखीमपुरखीरी, जून 6 -- पढुआ थाने के बिछुली गांव में पंद्रह दिन पूर्व एक प्राइमरी शिक्षक के घर हुई लाखों की चोरी की घटना का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया। घटना में शामिल दो आरोपियों को बरामद माल के साथ जेल भेजा गया है। पढुआ इंस्पेक्टर पुष्पराज कुशवाहा ने बताया की बीती 22 मई की रात बिछुली गाँव निवासी शिक्षक मेवालाल के घर से चोरों ने 19 हजार की नकदी और करीब चार लाख कीमत के जेवरात चुरा ले गए थे। घटना के बाद से पढुआ पुलिस मामले में छानबीन कर रही थी। इंस्पेक्टर कुशवाहा के मुताबिक घटना को अंजाम देने वाले गुलाम निवासी पठानन पुरवा और रिजवान निवासी डंडूरी को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से चोरी हुई रकम में से पांच हजार की नकदी और एक माला, सोने की दो चेन, एक जोड़ी कान की बाली, गले का लाकेट, नथुनी, पायल और एक चाकू बरामद किया गया। गिरफ्तारी के दौरा...