शाहजहांपुर, मई 17 -- रोजा, संवाददाता। रोजा पुलिस ने शुक्रवार को रेलवे पुल के पास न्यू चर्च कालोनी निवासी आकाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से चोरी के माल बरामद कर न्यायालय में पेश किया। बता दें कि रोजा के पूर्व चेयरमैन अजय कुमार गुप्ता ने गुरुवार को रोजा थाने में रिपोर्ट लिखवाई थी। कि दस मई की रात में न्यू चर्च कालोनी निवासी आकाश ने उनके घर के सामने मंदिर और स्वर्ग धाम से घंटे और घंटियां सहित गैस सिलेंडर चोरी कर लिया।। कुछ लोगों द्वारा उसे पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन वह भाग गया। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आकाश की तलाश शुरू कर दी थी। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आकाश को रेलवे पुल के पास से पकड़ लिया। उसके पास से पुलिस ने पीली धातु के छोटे बड़े घंटे और गैस सिलेंडर बरामद किया। चोर को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभा...