लखीमपुरखीरी, मार्च 2 -- एसपी के निर्देशन पर चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस को आरोपी के पास से एक अवैध असलहा व जीवित कारतूस बरामद हुआ। आरोपी से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। वहीं चोरी के माल के साथ गिरफ्तार आरोपी को भी पुलिस ने पकड़ा है। जानकारी देते हुए कोतवाली प्रभारी ओपी राय ने बताया कि बीते दिनों एक फार्मर के खेत में बनी ट्यूबल मोटर पर कमरे का ताला तोड़कर अंदर रखी दो बैटरियों को चोर चुरा ले गए थे और उसे बेच दिया था। पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। दुकानदार के यहां बैटरी देते हुए उनकी फोटो सीसीटीवी कैमरे में आ गई। जिस पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा खंगालने के बाद उसके आधार पर तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने दुकान पर दी गई बैटरियां भी बरामद कर ली गई। हालांकि दुकानदा...