रामपुर, जनवरी 1 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की शादी की मंडैया गांव में दस दिन पहले हुई चोरी की प्राथमिकी पुलिस ने दर्ज की है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र के शादी की मंडैया गांव निवासी समीर ने सिविल लाइंस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें कहा कि 20 दिसंबर की रात में चोर उसके घर में घुस गए थे। चोरों ने नौ तोले जेवर, एक किलोग्राम चांदी व भाई का पासपोर्ट चुरा लिया। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...