गाजीपुर, जून 10 -- जमानिया। थाना क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित सुभाष नगर कालोनी में 28 लाख की चोरी के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शीघ्र खुलासा करने का दावा किया। नंदू दूबे छह जून को सुबह करीब 8 बजे परिवार के लोग मुंडन समारोह में रेवतीपुर में गए थे। आठ जून की सुबह जब वे लौटे, तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था। 28 लाख की चोरी हो गई थी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि एक अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...