शाहजहांपुर, जून 1 -- तिलहर। थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर में बीती रात पूर्व प्रधान गया सिंह के घर में घुसकर लाखों के जेवर चुराने के मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है। पीड़ित ने बताया कि वह परिवार सहित छत पर सो रहे थे, तभी चोर दीवार फांदकर घर में दाखिल हुए और अलमारी से सोने की चेन, झुमकी, माला और चांदी की पायलें चुरा ले गए। सुबह चोरी का पता चलने पर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...