नोएडा, जुलाई 14 -- ग्रेटर नोएडा। जिला न्यायालय ने सोमवार को चोरी के एक मामले में पकड़े गए दो लोगों को डेढ़-डेढ़ साल कारावास की सजा सुनाई। दो हजार रुपये के अर्थदंड भी लगाया। अर्थदंड जमा न करने पर चार दिन का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। वर्ष 2023 में सूरजपुर कोतवाली में अशोक उर्फ मनीष निवासी बेगम गंज, हरदोई और संजीव उर्फ सन्नी निवासी तिठोली, हाथरस के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में आरोपपत्र दाखिल कर दिया गया। सोमवार को अदालत ने केस की सुनवाई के दौरान दोनों को दोषी ठहराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...