पूर्णिया, नवम्बर 26 -- केनगर, एक संवाददाता। पुलिस ने एक किराने की दुकान में चोरी के मामले में दो आरोपियों को गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया। अपर थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बनभाग कब्रिस्तान टोला निवासी समीम का 24 वर्षीय पुत्र मो. अफताब एवं मो. कासिम उर्फ चिचो का 23 वर्षीय पुत्र मो. हासिम है। आवश्यक कार्रवाई करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि बीते 20 सितम्बर की शाम करीब 7 बजे थाना क्षेत्र के ही बनभाग उत्तर टोला निवासी जमाल उद्दीन के पुत्र नेहाल की की दुकान में चोरी हुई थी। ग्रामीणों ने एक टीना सरसों तेल लेकर भाग रहे बनभाग पश्चिम टोला निवासी मो. सुलेमान के 22 वर्षीय पुत्र मो. वसीम को खदेड़ कर पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया था। उसी की निशानदेही पर दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दु...