बाराबंकी, अप्रैल 28 -- बाराबंकी। फतेहपुर पुलिस ने चोरी के तीन बैट्री के साथ तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को जेल भेजा गया है। फतेहपुर पुलिस ने रविवार की सुबह गस्त के दौरान अर्जुन कश्यप पुत्र रामस्वरूप, अंकित कश्यप पुत्र शिवराज कश्यप व आकाश कश्यप पुत्र रामकिशुन कश्यप निवासी ग्राम गोड़ियन पुरवा थाना फतेहपुर को एसके कोल्ड स्टोर ग्राम भदनेवा के पास से गिरफ्तार किया। इनके पास से एक जोड़ी पायल, दो जोड़ी बिछिया, तीन बैट्री, एक बोरी डीएपी खाद, एक शीशी कीट नाशक व तीन हजार 320 रुपये बरामद हुआ है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह रेकी करने के पश्चात ग्राम, कस्बों में घरों व दुकानों आदि को चिन्हित कर चोरी की घटना करते हैं। आरोपियों ने करीब दो माह पूर्व कस्बा इसरौली में तेल पेरने की दुकान में चोरी किया था। साथ ही करीब 20 दिन पूर्व ग्राम बसा...