पूर्णिया, जून 17 -- पूर्णिया, कार्यालय प्रतिनिधि। दुकान में घुसकर चोरी करने के जुर्म में न्यायिक दंडाधिकारी राहुल प्रकाश ने धमदाहा घाट वार्ड नं. 12 निवासी गौरव राय उर्फ नन्कु राय को डेढ़ साल जेल की सजा सुनाई। घटना बीते 3 मार्च 2024 को हुई थी। इसके लिए धमदाहा थाना में कांड सं. 01/24 के तहत कृष्णानंद मंडल ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी। उसका कहना था कि आरोपी ने उसके दुकान के टीन के दरवाजे को काटकर दुकान में चोरी कर रहा था जिसे रंगेहाथ पकड़ा गया। इस मामले में गवाहों के बयान एवं अन्य दस्तावेजों के आधार पर आरोपी को दोषी मानते हुए सजा सुनाई गई। इस सजा में आरोपी के जेल में बितायी अवधि को समायोजित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...