सुल्तानपुर, नवम्बर 5 -- कादीपुर, संवाददाता घर में हुई चोरी की घटना की ऑनलाइन तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया है। कोतवाली के भीखापुर अकबालपुर (मिठनेपुर) गांव के राजेंद्र प्रसाद यादव का आरोप है कि 30 सितंबर 2025 को रात में लगभग एक बजे पीछे से उनके घर में घुसकर उनकी बहू की रखी हुई दो सोने की अंगूठी, सोने का चैन, गले का हार तथा दो जोड़ा पायल एवं सोने का झुमका तथा बीस हजार रुपए नगद चुरा ले गए। प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि ऑनलाइन आई तहरीर पर मंगलवार को अज्ञात चोरों के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...