रामगढ़, जून 26 -- रामगढ़। एक प्रतिनिधि रामगढ़ शहर के मायाटूंगरी मंदिर परिसर में हुई चोरी के मामले में रामगढ़ थाने में कांड दर्ज किया है। कांड दर्ज होने के बाद रामगढ़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर डॉक्टर पीके सिंह बुधवार को मायाटूंगरी मंदिर पहुंचे और घटना कि जांच की। इस दौरान थाना प्रभारी ने मंदिर के पुजारी, सचिव सहित पूजा करने के लिए मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं से भी बात की। थाना प्रभारी ने मंदिर की सुरक्षा के लिए मंदिर कमेटी के लोगों को विशेष दिशा निर्देश दिया है। थाना प्रभारी ने बताया मायाटूंगरी मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के लिए गश्ती दल को निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...