कौशाम्बी, सितम्बर 24 -- मंझनपुर, संवाददाता। पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के डेहरई गांव निवासी जीतेलाल पुत्र वासुदेव ने बताया कि 21/22 सितम्बर की रात खाने के बाद वह अपने घर पर ताला बंद कर बाहर चारवाई बिछाकर सो गया। पीड़ित की मानें तो उसने चाबी तकिया के नीचे रखी थी। रात को आए चोरों ने चाबी निकालकर मकान का ताला खोल लिया। इसके बाद भीतर घुसकर जमीन में गाड़कर रखा गया चांदी का गहना निकाल ले गए। इंस्पेक्टर त्रिलोकीनाथ पांडेय ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया है। चोरों की तलाश कराई जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...