मोतिहारी, जुलाई 19 -- तुरकौलिया। बिजुलपुर पंचायत के खगनी परती में छापेमारी कर चोरी के भैंस सहित तीन चोर को पकड़ा है। पकडे गए चोर के पास से एक अपाची बाइक, दो मोबाइल, नकदी रुपया बरामद हुआ है। चोरी के आरोप में पकड़े गए बदमाशों में पशुरामपुर के शातिर चोर नेयाज आलम ऊर्फ रॉकी, माधोपुर मधुमालत के कमरे आलम व मोहम्मद कौशर शामिल है। पकड़ा गया नेयाज आलम शातिर चोर है। उसके ऊपर सुगौली, बेतिया, कोटवा, रघुनाथपुर, तुरकौलिया थानो में आपराधिक मामले दर्ज हैं। दिसंबर 2019 मे शंकर सरैया के रिटायर्ड डीएसपी नागेश्वर सिंह के घर हुई चोरी मामले में वह जेल जा चुका है। पकडे गए चोरों ने इधर भैंस चोरी करने का धंधा शुरू किया था। रघुनाथपुर के सपही के रमाकांत सिंह की भैंस चोरी इसी गिरोह ने किया था, जिसका चोरों ने खुलासा किया है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गुप्त सूच...