बरेली, नवम्बर 19 -- नवाबगंज, संवाददाता। शादी में भात मांगने गई एक महिला के घर मे चोरों ने हाथ साफ कर दिया। जब वह अपने घर वापस आई तो उसे चोरी की जानकारी हुई। जिससे उसे गहरा सदमा लगा और कुछ देर में उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने जांच-पड़ताल की। परिजन उनका शव लेकर अपने गांव चले गए। हाफिजगंज के सुंदरी गांव की अमरहा देवी 65 वर्ष कस्बे के मोहल्ला गुलशन नगर में अपने परिवार के साथ रहती थी। मंगलवार रात वह अपने परिजनों के साथ एक रिश्तेदार के घर शादी का भात मांगने गई थी। बुधवार सुबह अमरहा देवी और उनकी पुत्रवती सुनीता देवी घर लौटी तो उनके मकान के ताले टूटे थे। उन्होने घर के अंदर जाकर देखा तो कमरे में रखा सामान बिखरा पड़ा था। जबकि घर में रखी एक जोड़ी पायल और साड़ियां गायब थीं। जिसे देखकर अमरहा देवी को गहरा सदमा लगा। अचानक उनके सीने मे...