शामली, फरवरी 14 -- क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर ग्रामीणों ने अपने आप मोर्चा संभालते हुए रात को बारी-बारी से पहरा देना शुरू कर दिया। सुन्ना में ग्रामीणों ने चोरी की घटना के बाद गलियों में सतर्कता पर रखते हुए पहरा दिया। क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरी की वारदात से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। थाना क्षेत्र के गांव सुना में मंगलवार रात मैरिज रूम के मालिक डॉक्टर संजय के आवास पर बदमाशों ने बंद मकान का ताला तोड़कर करीब 16 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें करीब चार लाख की नगदीऔर लगभग बारह लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवराज शामिल रहे। देर रात पीड़ित का परिवार गांव जसाला स्थित अपने मैरिज होम से जब घर वापस लौटा तो वारदात घर में हुई देखकर उसके होश उड़ गए। इस मौके पर पुलिस को वारदात की सूचना दी गई, जिसमें फॉरेंसिक टीम और स...