फरीदाबाद, अप्रैल 11 -- बल्लभगढ़,संवाददाता। तिगांव थाना क्षेत्र में एक दुकान में चोरी के बाद आग लगाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव गिर्राज कॉलोनी निवासी नंदकिशोर ने बताया कि वह तिगांव में किराए की एक दुकान में कॉस्मेटिक, क्रोकरी और लग्न के सामान का काम करता है। 9 अप्रैल की रात वह दुकान बंद कर घर चला गया था। रात करीब 12 बजे दुकान मालिक गगन ने फोन कर बताया कि दुकान में आग लग गई है। नंदकिशोर अपने परिवार के साथ तुरंत मौके पर पहुंचा, जहां उसने देखा कि आग पूरी तरह फैल चुकी थी और सामान जल चुका था। पीड़ित का कहना है कि जब उसने दुकान की हालत देखी तो उसे शक हुआ कि पहले चोरी की गई और फिर सबूत मिटाने के लिए आग लगाई गई। दुकान के बाहर फावड़ा पड़ा था। पीछे की दीवार के पास सीढ़ी लगी हुई थी और वहां पैरों के निशान भी मिल...