गाजीपुर, अगस्त 26 -- खानपुर। मौधा चौकी से महज दो किलोमीटर की दूरी नायकडीह निवासी आरती देवी के घर में रविवार की रात चोरी हुई। आरती दवा लेने बाहर गई थीं। इसी दौरान चोरों ने दीवार तोड़कर घर में प्रवेश किया। चोरों ने घर से मंगलसूत्र और नकदी समेत कीमती सामान चुरा लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद चोरों का हौसला इतना बुलंद था की घर के छप्पर में आग लगा दी। मनोज कुमार की पत्नी आरती देवी ने खानपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिल गई है। वे जल्द ही चोरों को पकड़ लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...