गाजीपुर, दिसम्बर 6 -- खानपुर। क्षेत्र के जिउली देवमार्ग के जियापुर पुल के समीप से शनिवार की दोपहर में चोरी हुई बाइक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। आरोपी की पहचान 28 वर्षीय अमित पुत्र रामानंद जायसवाल निवासी ग्राम देवा थाना दुल्लहपुर है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार पाण्डेय ने बताया कि चौकी प्रभारी औरंगजेब खान वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी युवक पुलिस को देखकर गाड़ी लेकर फरार हो रहा था। पकड़कर पूछताछ की गई तो उसने चोरी की बाइक के बारे में बताया। थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक में लगे नंबर प्लेट एवं इंजन नंबर फर्जी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...