पलामू, अगस्त 29 -- मेदिनीनगर,प्रतिनिधि। पांडू थाना क्षेत्र के मारूमातु गांव निवासी अरूण पाल की हुई मोटरसाइकिल चोरी मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया है। आरोपी की पहचान पांडू थाना क्षेत्र के मुसीखाप गांव निवासी 23 वर्षीय आनंद कुमार,कजरु खुर्द गांव निवासी 20 वर्षीय अवधेश माली,एवं पिपरी (मुरुमातु) गांव निवासी 18 वर्षीय अनीष रवि के रूप में की गई है। तीनों के निशानदेही पर चोरी के (जेएच 03 ए क्यू -1645 नंबर) के मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। पांडू पुलिस ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि पांडू थाना क्षेत्र के मारूमातु गांव निवासी अरूण पाल की हुई मोटरसाइकिल चोरी के संबंध में अरुण पाल द्वारा 27 अगस्त को आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था। जिसके आलोक में अनुसंधान प्रारंभ की गई।आसपास के लोगों के द्वारा बताया गया कि कुछ लड़के मछली ...