सिद्धार्थ, अगस्त 4 -- सिद्धार्थनगर, वरिष्ठ संवाददाता। खेसरहा पुलिस ने शनिवार की देर रात चोरी के बर्तन के साथ तीन शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी खेसरहा क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। इसमें से दो सगे भाई हैं जिन पर खेसरहा थाने में कई केस दर्ज है। एएसपी प्रशांत कुमार प्रसाद ने रविवार को पुलिस लाइंस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि खेसरहा क्षेत्र में घटित हुई सेंध मारी व चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए टीम लगी हुई थी। शनिवार की देर रात थानाध्यक्ष खेसरहा अनूप कुमार मिश्र अपनी टीम के साथ क्षेत्र के पेड़ारी कस्बे में मौजूद थे। इसी दौरान क्षेत्र के महुलानी में हुई चोरी में शामिल आरोपितों के बारे में मुखबिर से सूचना मिली। इसके बाद टीम ने बन्हौली जाने वाले रास्ते पर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपितों की पहचान खेसरहा...