पूर्णिया, नवम्बर 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। चोरी के प्रयास के दौरान दो उचक्कों को मधुबनी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मधुबनी थाना के ओली टोला बीआईसी चर्च के समीप रहने वाले पप्पू चौधरी एवं श्रीनगर थाना के जगैली के मो इकराम के रूप में हुई है। मधुबनी थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने बताया कि जगैली निवासी युवक मधुबनी चौक पर अवस्थित एक फल की दुकान के गल्ले में हाथ डाल कर चोरी का प्रयास कर रहा था, जिसे देख जब हल्ला करने लगे। इसपर वह भागने का प्रयास कर रहा था कि पुलिस ने खदेड़ कर उसे गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरा आरोपी शास्त्रीनगर मुहल्ले के एक घर में ताक- झांक कर रहा था। जिसकी सूचना पुलिस को मिली। पुलिस जैसे ही वहां पहुंची कि वह भी भागने की कोशिश करने लगा। इसके अलावा पुलिस ने विभिन्न मामलों में अन्य छह लोगों को...