मथुरा, जुलाई 15 -- थाना छाता पुलिस ने सोमवार को बरसाना फ्लाई ओवर के नीचे सर्विस रोड से एक युवक को पकड़ा। उसके कब्जे से चोरी के पांच मोबाइल बरामद कर चालान किया। प्रभारी निरीक्षक छाता कमलेश सिंह ने बताया कि सोमवार दोपहर उप निरीक्षक राहुल चौधरी पुलिस टीम के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्षेत्र में भ्रमण पर थे। करीब दो बजे बरसाना रोड फ्लाई ओवर के नीचे सर्विस रोड से चेकिंग के दौरान जगदीश निवासी गांव ततारपुर, बरसाना को पकड़ा। उससे चोरी के पांच मोबाइल बरामद कर चालान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...