रुडकी, मई 6 -- पशु चोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने सोमवार रात को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर चोरी किए पशु को भी बरामद कर लिया गया। फरवरी में पुहाना गांव निवासी नुसरत ने अपने घेर से पशु चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले की जांच के बाद सोमवार रात को फरार चल रहे आरोपी मेहरबान निवासी बिझोली, थाना मंगलौर, जनपद हरिद्वार को मंगलौर के पास से पकड़ लिया। आरोपी की निशानदेही पर चोरी किए पशु को भी बरामद कर लिया। थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...