सहारनपुर, अक्टूबर 6 -- सोमवार सुबह थाना पुलिस ने तीन पशु चोरों को चुराए गए पशु, पिकअप और बाइक के साथ गिरफ्तार किया, जबकि दो मौके का फायदा उठा फरार हो गए। थाना प्रभारी रमेश चंद्र सिंह ने बताया कि 29 सितंबर को पशु चोरों ने सुहागनी निवासी अब्दुल जब्बार के घेर की दीवार तोड़कर दो दुधारू भैंस व दो कटड़े चुरा लिए थे। मामला दर्ज कर पशु चोरों की तलाश शुरू कर दी गई थी। सोमवार सुबह सूचना मिली कि मीरपुर मोहनपुर से शुगर मिल मार्ग पर कुछ संदिग्ध पिकअप के साथ खड़े हैं। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीन युवकों को पिकअप में लदी दो भैंस, दो कटड़ों व बाइक के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम मौफीक निवासी दतौली मुगल थाना फतेहपुर, मेहरुद्दीन निवासी रसूलपुर बल्ला मजरा थाना गंगोह व कार्तिक निवासी राजपुर थाना फतेहपुर बताते हुए स्वीकार किया कि उन्होंने द...