मऊ, अक्टूबर 27 -- पूराघाट, हिन्दुस्तान संवाद। कोपागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा केवलापुर में दो दिन पूर्व घर में पीछे से सेंध लगाकर आभूषण समेत लाखों रुपये का सामान चोरी के मामले में पर्दाफाश को लेकर टीम का गठन कर दिया गया है। पुलिस टीम सीसी कैमरे फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष कोपागंज ने दावा किया है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कोपागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा केवलापुर निवासी घनश्याम यादव पुत्र संग्राम यादव शनिवार की रात को नित्य की भांति भोजन करके परिजनों के साथ सो गए थे। इस बीच देर रात में चोर घर के पीछे की दीवार तोड़कर सेंधमारी करते हुए घर के अंदर के घुस गए थे। चोर के घर के अंदर घुसकर जेवरात समेत तीस लाख रुपये से अधिक का सामान चुरा ले गए थे। पुलिस टीम ने घर से तकरीबन पांच सौ मीटर दू...