आगरा, नवम्बर 17 -- जीआरपी आगरा कैंट ने सोमवार को शातिर चोर को गिरफ्तार किया। इंस्पेक्टर विकास सक्सेना ने बताया आगरा कैंट स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को पकड़ा गया। तलाशी में उसके पास से चोरी के दो मोबाइल मिले। युवक ने अपना नाम गुलशन पुत्र कालीचरन निवासी थाना जसरना, फिरोजाबाद बताया। आरोपी ने बताया वह चलती ट्रेन व स्टेशनों पर यात्रियों के कीमती सामान व मोबाइल चोरी कर सस्ते दामों पर बाजार में बेचकर जीवन यापन करता है। जीआरपी ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। आरोपी पर पूर्व में भी एक मुकदमा दर्ज है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...