पूर्णिया, दिसम्बर 19 -- बैसा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के अनगढ़ थाना पुलिस ने चोरी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी थाना क्षेत्र के धुसमल निवासी संतोष महतो है जिसके पास से चोरी किए गए दो मोबाइल फोन बरामद कर जब्त कर लिया गया है। थानाध्यक्ष ने आम लोगों से अपील की है कि चोरी या किसी भी आपराधिक घटना की सूचना तुरंत थाना को दें, ताकि समय पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...