अयोध्या, मई 6 -- अयोध्या संवाददाता। राजकीय रेलवे पुलिस ने सुल्तानपुर जिला निवासी एक युवक को गिरफ्तार कर चोरी के दो मामलों का खुलासा किया है। पकडे गए युवक के पास से एक मोबाइल और नकदी बरामद की है। आरोपी का चालान किया है। अयोध्या कैंट जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक समर सिंह ने बताया कि पुलिस ने प्लेटफार्म नंबर एक के पूर्वी छोर से मालगोदाम के पास से शहजादा (22) निवासी मछली मंडी मैदान गोला घाट कोतवाली नगर सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया है। इसके पास से एक मोबाइल और 1570 रूपये बरामद हुआ है। शहजादा ने लगभग छह माह पूर्व बरेली-बनारस एक्सप्रेस के स्लीपर कोच से एक महिला का पर्स चोरी किया था, जिसकी रिपोर्ट राकेश कुशवाहा निवासी खोजनपुर थाना सैदपुर जिला गाजीपुर ने दर्ज कराई थी। बरामद मोबाइल उसी पर्स में था। जबकि बरामद नकदी मार्च माह में मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्र...