मधेपुरा, जनवरी 10 -- कुमारखंड। पुलिस ने गुरुवार की रात अलग-अलग जगहों पर छापामारी कर चोरी के दो आरोपी सहित तीन लोग लोगों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने छापामारी कर बेलही में हुई चोरी के एक दर्ज मामले में बेलारी वार्ड 10 निवासी दिवाकर कुमार व श्रीपुर मधेपुरा निवासी बलजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक एनबीडब्ल्यू वारंटी जोराबरगंज वार्ड 12 निवासी राहुल कुमार को छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी व एक वारंटी को पुलिस ने शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...