अंबेडकर नगर, अप्रैल 30 -- अम्बेडकरनगर। टांडा कोतवाली क्षेत्र में दो दिन पूर्व हुए चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। चिन्तौरा चौराहा पैकोलिया निवासी शशिकांत ओझा पुत्र गौतम ओझा अपने साथ कार्य करने वाले रणविजय यादव के साथ खाना खाकर सो गए और सुबह बैग में रखा साढ़े पांच लाख रुपए गायब मिला। प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने मुखबिर की सूचना पर राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र निवासी रणविजय यादव को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से साढ़े 47 हजार रुपए एवं सोनमती के घर देवारा से भूसे की मड़ई से पांच लाख रुपए बरामद किया। दोनों को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...