सहारनपुर, जनवरी 22 -- थाना पुलिस ने नगर में देवबंद रोड़ से हुई वेल्डिंग गैस सिलेंडर चोरी का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कार्बट रखने का डिब्बा, नकदी और घटना में इस्तेमाल की गई ई रिक्शा बरामद करते हुए जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी नवीन कुमार सैनी ने बताया कि बीती 16 जनवरी को ग्राम चौरा निवासी दमन सिंह ने देवबंद रोड़ स्थित वेल्डिंग की दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा दुकान के बाहर रखा गैस वेल्डिंग सिलेंडर चोरी करने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। बृहस्पतिवार को पुलिस ने तीन शातिर चोरों दीपक, सचिन व अमन निवासीगण हसनपुर थाना सदर बाजार को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया सामान, दो हजार रुपये नगद और घटना में प्रयुक्त ई रिक्शा बरामद करते हुए न्यायालय के समक्ष भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...