बांदा, जून 8 -- बांदा। संवाददाता शहर कोतवाली क्षेत्र के स्वराज कालोनी निवासी नरेन्द्र कुमार के खेत दुरेड़ी में है। उनके खेत में लगी सोलर प्लेट, बैट्री व गड्ढा खोदने वाली मशीन चोरी हो गई थी। मटौंध में रिपोर्ट दर्ज कराई। मटौंध पुलिस ने चोरी में शामिल तीन आरोपितों को ग्राम इन्द्रापुरवा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में अपनी पहचान दुरेड़ी निवासी बिन्देश्वरी वर्मा, राकेश निषाद उर्फ मैनी और चुन्नू अनुरागी के रूप में दी। बताया कि चोरी में एक और साथी हरिकरन उर्फ भाऊ निवासी ग्राम इन्द्रापुरवा मजरा दुरेंडी भी शामिल था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...