मुरादाबाद, मार्च 8 -- थाना क्षेत्र की चौकी से मात्र पचास मीटर दूर पुलिस ने चोरी का ट्रैक्टर पकड़ा चोरी कर ले गये तीन युवकों को पकड़ा शुक्रवार को तीनों को जेल भेज दिया गया। छजलैट थाना क्षेत्र के गांव फत्तेहपुर में पाकवड़ा वाईपास पर पुलिस चौकी बनी हुई है वही पर चौकी के पास एक पकड़ा गया महेन्द्र ट्रैक्टर खड़ा हुआ था देर शाम को तीन युवक चौकी में घुसे व खड़े ट्रैक्टर को चोरी कर ले गये। जैसे ही पुलिस कर्मियों की नजर जा रहे ट्रैक्टर पर गयी सभी ने भाग कर ट्रैक्टर को पकड़ लिया ट्रैक्टर ले जा रहे तीनों युवकों को भी पकड़ लिया। पूछताछ में तीनों ने बिटटू पुत्र सर्वेश निवासी मुंडाला,आकाश पुत्र बलवीर निवासी मुंडाला,शिवम पुत्र थान सिंह मुडाला बताया शुक्रवार को ही तीनों का चालान कर जेल भेज दिया गया। साथ ही युवकों के परिजनों ने बताया की पुलिस ने देर शाम को...