रुद्रपुर, अगस्त 26 -- रुद्रपुर, संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने चोरी हुए ई-रिक्शा (टुकटुक) के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है। दोनों सोमवार को गुड़मंडी बाजार से टुकटुक चोरी कर फरार हो गए थे। पुलिस के मुताबिक, सलमान मलिक पुत्र उस्मान मलिक निवासी भूतबंगला ने तहरीर में बताया था कि रविवार को गुरुद्वारा के पास गुड़ मंडी के पास से टुकटुक चोरी हो गया था। कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और मंगलवार को ब्लॉक रोड से चोरी हुए टुकटुक के साथ दो आरोपियों 25 वर्षीय धर्मेंद्र गुप्ता पुत्र संजीव गुप्ता निवासी प्रीत विहार और 28 वर्षीय रजत मोर्य पुत्र रामस्वरूप मौर्य निवासी वार्ड नंबर 27 सुभाष कॉलोनी को गिरफ्तार किया। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि दोनों आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...